मप्र / छतरपुर में खुला महिला पोस्ट ऑफिस, घर-घर डाक भी पहुंचाएंगी महिला डाकिया

 



छतरपुर। महिला दिवस पर जिले में महिला पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ किया। पोस्ट ऑफिस में अनुपमा जैन को पोस्टमास्टर बनाया गया है और शिवानी गुप्ता को जीडीएस (डाक सहायक) बनाया गया है। गौरतलब है कि अनुपमा जैन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हैं किन्तु अभी वे एक्सटेंशन लेकर डाक विभाग में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।


अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया - ''छतरपुर डाक संभाग के अंतर्गत 4 जिले आते हैं जिसमें निवाड़ी पन्ना छतरपुर और टीकमगढ़ है। यह छतरपुर जिले का सौभाग्य है कि प्रथम महिला डाकघर छतरपुर में खुला है। इस महिला डाकघर में सभी कर्मचारी महिलाएं रहेगी इसमें हमारे पोस्ट मास्टर भी महिला रहेंगी और उनके जो सहायक रहेंगे लेकर वह सभी महिला रहेंगी। यह उप डाकघर जिले/संभाग में वुमेन्स पोस्ट ऑफिस शहर के नाम से जाना जाएगा।''



Popular posts
जबलपुर / ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका होने के बाद आग लगी, इमारत को चपेट में लिया; दमकल की गाड़ियां मौके पर
मप्र / छतरपुर में खुला महिला पोस्ट ऑफिस, घर-घर डाक भी पहुंचाएंगी महिला डाकिया
मध्य प्रदेश में कोरोना की दस्तक / पहली बार 4 संक्रमित जबलपुर में मिले; चारों जर्मनी और दुबई से लौटे थे, इनमें से 3 एक ही परिवार के
मध्य प्रदेश में कोरोना की दस्तक / पहली बार 4 संक्रमित जबलपुर में मिले; चारों जर्मनी और दुबई से लौटे थे, इनमें से 3 एक ही परिवार के